

राम बालक, सन्मार्ग संवाददाता
बारुईपुर : कुलतली प्रखंड के मयपीठ तटीय थाना क्षेत्र के पश्चिम देवीपुर इलाके में शुक्रवार शाम एक 13 वर्षीय छात्रा रिया दास का लटकता शव उसके घर के अंदर से बरामद किया गया। रिया स्थानीय देवीपुर एच.एम. विद्यापीठ में सातवीं कक्षा की छात्रा थी। उसकी अचानक हुई मौत से पूरा इलाका स्तब्ध है। मिली जानकारी के अनुसार, रिया शुक्रवार शाम अपनी ट्यूशन क्लास से लौटने के बाद अपने माता-पिता के साथ सामान्य रूप से खाना खा रही थी। परिवार वालों के मुताबिक उस समय रिया पूरी तरह खुश और सामान्य थी। खाना खाने के बाद वह आराम करने के लिए अपने कमरे में चली गई। कुछ देर तक जब वह बाहर नहीं आई और उसकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो परिजनों ने उसे आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला। संदेह होने पर जब दरवाजा तोड़ा गया, तो देखा गया कि रिया का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ है। घबराए परिवार वालों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने रिया को मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा फैल गया। पड़ोसी और रिश्तेदारों का कहना है कि रिया एक होनहार और शांत स्वभाव की बच्ची थी, जो पढ़ाई में भी अच्छी थी। किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि इतनी कम उम्र में वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में किसी तरह की साजिश या बाहरी दबाव के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। दूसरी ओर, परिवार पूरी तरह शोकग्रस्त और सदमे में है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि छात्र-छात्राओं में मानसिक दबाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।