मुंगेर के ‘लड्डू’ को एसटीएफ ने हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

हथियारों की डिलीवरी करने आकर हुआ गिरफ्तार
मुंगेर के ‘लड्डू’ को एसटीएफ ने हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
Published on

कोलकाता : पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने आसनसोल से हथियारों के जखीरे के साथ मुंगेर के ‘लड्डू’ को गिरफ्तार किया है। इस बारे में एसटीएफ की ओर से बताया गया कि गत शुक्रवार की देर रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम ने मुंगेर में अवैध हथियारों के पुराने निर्माता मो. फिरदौस आलम (40) उर्फ लड्डू को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भारी संख्या में अवैध हथियार बरामद किये गये हैं। वह बिहार के मुंगेर का रहने वाला है। एसटीएफ ने उसे आसनसोल के गौरांडी रोड पर पलाशडीहा में एक पेट्रोल पंप के निकट से गिरफ्तार किया। इस संबंध में आसनसोल उत्तर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। एसटीएफ की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त लड्डू के पास से 5 सिंगल शॉट पाइप गन, दो 9 एमएम पिस्तौल, दाे 7 एमएम पिस्तौल, 6 पिस्तौल मैगजीन (दो 9 एमएम कैलिबर और चार 7 एमएम कैलिबर के), 9 एमएम कैलिबर के 4 लाइव काट्रिज, 7.65 एमएम कैलिबर के 10 लाइव काट्रिज बरामद किये गये। कुल 9 फायर आर्म्स, 6 मैगजीन और 14 लाइव काट्रिज उसके पास से बरामद की गयी।

एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुंगेर जिले में अपने गांव में बेहतर क्वालिटी के सेमि-ऑटोमैटिक सिस्टम वाले हथियार बनाता है। इसे पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न स्थानाें पर अपने क्लाइंट को वह बेचा करता था। इस बार वह खुद हथियारों की डिलीवरी करने आया था और एसटीएफ के हाथों गिरफ्तार हो गया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in