अम्हर्स्ट स्ट्रीट में श्याम सुंदरी मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं का फुटा गुस्सा

भारी भीड़ के कारण बन गयी थी भगदड़ जैसी स्थिति
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : अमावस्या के पावन अवसर पर अम्हर्स्ट स्ट्रीट स्थित श्यामसुंदरी मंदिर के बाहर रविवार शाम सैकड़ों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच अचानक शाम 6 बजे मंदिर का मुख्य द्वार बंद किए जाने से स्थिति बेकाबू हो गई। पूजा नहीं कर पाने से नाराज श्रद्धालुओं ने प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर श्रद्धालुओं को वहां से हटाया।

क्या है पूरा मामला

रविवार को अमावस्या की विशेष तिथि को लेकर श्यामसुंदरी मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया था। सुबह से ही दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। मंदिर के सामने की संकरी सड़क पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी। आरोप है कि शाम तक भी बड़ी संख्या में लोग पूजा नहीं कर पाए थे। इसी बीच अचानक शाम 6 बजे भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए मंदिर प्रबंधन ने मुख्य द्वार बंद कर दिए और पूजा समाप्त होने की घोषणा कर दी।

इस फैसले से श्रद्धालुओं में जबरदस्त नाराज़गी फैल गई। मंदिर के बाहर ही श्रद्धालुओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और मंदिर प्रबंधन से उनकी तीखी बहस हो गई। हालात बिगड़ते देख मंदिर प्रबंधन ने अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी । पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को सड़क के एक ओर हटाकर बैरिकेड लगाने के बाद स्थिति और ज्यादा तनावपूर्ण हो गई।

घटना के बाद सड़क पर पूजा के लिए लाए गए मिठाई, अगरबत्ती, कपड़े बिखरे पड़े दिखे। कई श्रद्धालुओं की चप्पलें भी सड़क पर इधर-उधर पड़ी थीं। एक श्रद्धालु ने आरोप लगाया, ‘मैं पैदल जा रहा था, तभी एक पुलिसकर्मी ने मेरे पैर पर लाठी मारी। पुलिस ही हमें दौड़ाने लगी।’ वहीं एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, ‘अचानक कह दिया गया कि मंदिर शाम 6 बजे बंद हो जाएगा। पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी। इतनी बड़ी संख्या में लोग पूजा नहीं कर पाए और इसका कोई स्पष्ट कारण भी नहीं बताया गया।’


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in