St Xavier’s : सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

St Xavier’s : सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
Published on

कोलकाता : सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी न्यूटाउन में चालू शैक्षणिक वर्ष में विभिन्न विषयों में पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है। इसे लेकर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसके लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन जमा किये जा रहे हैं। विश्वविद्यालय में कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, लॉ, साइकोलॉजी और सोशल वर्क पर शोध किये जा सकेंगे। इसमें लॉ की सीटें सबसे ज्यादा हैं, जहां कुल 11 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। पीएचडी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री में न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए। एमफिल में न्यूनतम 55% अंक रखने वाले भी पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नोटिफिकेशन में आवेदन करने के लिए विभिन्न पात्रता मानदंड बताए गए हैं।

लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से पात्रता की होगी पुष्टि : पीएचडी में छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा (रेट) और साक्षात्कार के माध्यम से उनकी पात्रता की पुष्टि करने के बाद प्रवेश दिया जाएगा। 50% अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही इंटरव्यू दिया जा सकता है। जिन अभ्यर्थियों ने यूजीसी नेट/यूजीसी-सीएसआईआर नेट/गेट/सीड या अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं या राष्ट्रीय फेलोशिप प्राप्त कर चुके हैं, उनका ही साक्षात्कार लिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना जरूरी है। आवेदन शुल्क की राशि 2,500 रुपये है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त और ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 और 19 अगस्त है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in