St. Xavier’s College : सेंट जेवियर्स काॅलेज का फेसबुक पेज हुआ हैक | Sanmarg

St. Xavier’s College : सेंट जेवियर्स काॅलेज का फेसबुक पेज हुआ हैक

कोलकाता : महानगर के सुप्रसिद्ध सेंट जेवियर्स कॉलेज का फेसबुक पेज जेबोस्तव को हैक करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर कॉलेज प्रबंधन की तरफ से लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। कॉलेज के फेसबुक पेज को हैक कर उसमें अश्लील तस्वीरें अपलोड कर दी गयी है। गत 19 अप्रैल को पेज को हैक किया गया था। इसके बाद उसे ठीक करने की काफी कोशिश की गई, किसी भी तरह से सफलता नहीं मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन की तरफ से इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि इथोपिया के एक आइपी एड्रेस से किसी ने यह कारगुजारी की है। उस पेज को स्वाभाविक करने की कोशिश की जा रही है।

 

Visited 97 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर