दीवार पर बनी हथेली की छाप से पकड़ा गया अभियुक्त
पुलिस से बचने के लिए फ्लाईओवर के कलवर्ट पर सोता था अभियुक्त
कोलकाता : बिल्डिंग की दीवार पर बिना किसी सहारे के चढ़कर चोरी को अंजाम देने वाले मोस्ट वॉन्टेड चोर स्पाइडरमैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना गरियाहाट थानांतर्गत डोवर लेन स्थित गवर्नमेंट हाउसिंग की है। पुलिस ने अभियुक्त चोर को पाटुली से गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले इस चोर का असली नाम संजय कुंडू है, जिसे स्पाइडरमैन के नाम से जाना जाता है। अभियुक्त को पहले भी कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है।
क्या है पूरा मामला : पुलिस के अनुसार गत 22 दिसंबर 2023 को डोवर लेन के गवर्नमेंट हाउसिंग कॉलोनी की एक बिल्डिंग के 8वें तल्ले के फ्लैट से 3 लाख रुपये के आभूषण और नकद रुपये चुरा लिए गए थे। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने हाउसिंग के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो उन्हें कोई सुराग नहीं मिला। बाद में बिल्डिंग के पीछे की दीवार देखने पर उस पर बनी हथेली की छाप से पुलिस को पता चला कि दीवार के जरिए कोई 8वीं मंजिल पर चढ़ा था और चोरी की घटना को अंजाम दिया है, क्योंकि इस घटना के पहले भी पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा था इसलिए उसकी शिनाख्त कर ली गयी। अभियुक्त संजय महानगर की बहुमंजिला इमारतों पर बिना किसी सहारे के बहुत तेजी से चढ़ जाया करता था। संजय ने दीवार पर चढ़ने की तकनीक कहां से सीखी ये तो अभी पता नहीं चला है लेकिन वह पानी की पाइप व ड्रेनेज पाइप के जरिए होते हुए टारगेट तक पहुंच जाया करता था। वह खासतौर पर किसी भी बहुंमजिली इमारत की 8वीं या 10 वीं मंजिल की इमारत में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस के अनुसार संजय अपने आपको स्पाइडरमैन मानता है। संजय इतना शातिर चोर है कि उसे पुलिस की हर हरकत की खबर होती थी। वह रात के वक्त चोरी को अंजाम देता था और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए वह किसी फ्लाईओवर के कलवर्ट या ज्वाइनिंग प्लटेफॉर्म पर सोता था। इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरप्तार किया। फिलहाल वह 14 दिनों की पुलिस हिरासत में है।