Bengal Local Train: बंगाल में लोकल ट्रेन की बढ़ेगी रफ्तार, इस रूट पर ट्रायल रन हुआ पूरा

Bengal Local Train: बंगाल में लोकल ट्रेन की बढ़ेगी रफ्तार, इस रूट पर ट्रायल रन हुआ पूरा
Published on

कोलकाता: आने वाले दिनों में कोलकाता में पूर्व रेलवे लोकल ट्रेन की गति बढ़ाने वाली है। इसे लेकर रेलवे ने काम करना शुरू कर दिया है। लोकल ट्रेन की स्पीड बढ़ाने के लिए पहला ट्रायल रन आज पूरा हुआ। ट्रायल की शुरुआत सेवड़ाफुली-तारकेश्वर लोकल ट्रेन से हुई। अगर सभी ट्रायल रन सफल हुए तो ट्रेन की मौजूदा गति से 40 किमी प्रति घंटे की बढ़ोतरी होगी।

ट्रेन की स्पीड बढ़ने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा। इसको लेकर आज पहला ट्रायल रन पूरा किया गया। बता दें कि सेवड़ाफुली-आरामबाग लाइन पर लोकल ट्रेन करीब 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। जिसे पूरा करने में ट्रेन को करीब 1 घंटा 30 मिनट लगता है। आने वाले दिनों में ट्रेन की स्पीड 80 किमी से बढ़ाकर 120 किमी की जाएगी।

27 मिनट में 34 किमी की दूरी तय की

आज ट्रायल रन के दौरान बिना यात्री के ट्रेन पटरी पर दौड़ी। चार डिब्बे के साथ ट्रेन दोपहर 2 बजे तारकेश्वर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। जबकि 2.27 बजे ट्रेन अपने गंतव्य स्थान तक पहुंची। इस दौरान केवल 27 मिनट में 34 किमी की दूरी तय की गई। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन की अधिकतम स्पीड 125 किमी प्रति घंटा थी।

ट्रायल रन के दौरान नहीं हुई दिक्कत

रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन की औसत गति 110 किमी प्रति घंटा थी। बताया जा रहा है कि आज के ट्रायल रन में कोई दिक्कत नहीं हुई। सेवड़ाफुली स्टेशन प्रबंधक राम आधार प्रसाद ने बताया कि ट्रेन की स्पीड बढ़ेगी तो यात्रियों को फायदा होगा। यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। फिलहाल ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। आने वाले दिनों में गति बढ़कर 120 किमी प्रति घंटा हो सकती है। वह परीक्षण आज किया गया है। परीक्षण सफल रहा। इसके बाद रेलवे के प्रशासनिक अधिकारी तय करेंगे कि ट्रेन इस स्पीड से कब चलेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in