

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : डायमंड हार्बर पुलिस जिला आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए पुलिस कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और दक्ष बनाने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को महेशतल्ला थाना में ई–मालखाना प्रणाली की शुरुआत की गई। डायमंड हार्बर पुलिस के एसपी बिशप सरकार ने औपचारिक रूप से इस डिजिटल मालखाने का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि जिले में ई–मालखाना शुरू होने वाला यह दूसरा थाना है। इससे पहले मगराहाट थाना इस अत्याधुनिक सुविधा से जोड़ा जा चुका है, जिससे वहां मामलों के निस्तारण की गति और दस्तावेजी प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित हुई है। एसपी बिशप सरकार ने कहा कि ई–मालखाना प्रणाली पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस डिजिटल व्यवस्था के तहत मालखाना में जमा सभी सामानों व जब्त वस्तुओं को बारकोड प्रणाली के माध्यम से सुरक्षित रूप से दर्ज किया जाएगा। बारकोड स्कैनिंग से प्रत्येक केस का रिकॉर्ड आसानी से उपलब्ध हो सकेगा, जिससे अदालत में सबूत प्रस्तुत करने की प्रक्रिया तेज़, सटीक और व्यवस्थित होगी। उन्होंने बताया कि डिजिटल रिकॉर्ड तैयार होने के बाद पुराने मामलों की केस हिस्ट्री खोजना पहले की तुलना में कहीं अधिक आसान हो जाएगा, जिससे जांच प्रक्रिया में तेजी आएगी। एसपी ने कहा कि पारंपरिक मालखाना व्यवस्थाओं में कई बार रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने में कठिनाइयां आती थीं, जबकि डिजिटल प्रणाली त्रुटियों की संभावना को कम करती है। साथ ही पुलिस अधिकारी किसी भी वस्तु की स्थिति का वास्तविक समय में अद्यतन विवरण प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले दिनों में डायमंड हार्बर पुलिस जिले के सभी थानों को ई–मालखाना प्रणाली से जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है, ताकि जिले में एकीकृत डिजिटल मालखाना नेटवर्क स्थापित किया जा सके। उद्घाटन कार्यक्रम में एसडीपीओ रेजाउल कबीर, महेशतल्ला थाने के आईसी तापस सिन्हा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने इस पहल को पुलिस प्रशासन में तकनीकी सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।