युवती से मारपीट और धमकी के मामले में पूर्व प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों की तस्वीर
गिरफ्तार अभियुक्तों की तस्वीर
Published on

रामबालक दास, सन्मार्ग संवाददाता

दक्षिण 24 परगना : सोनारपुर में एक युवती के साथ मारपीट और हथियार दिखाकर धमकाने के गंभीर आरोप में पुलिस ने उसके पूर्व प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में गौतम गयेन (पूर्व प्रेमी), हासु रहमान लश्कर और मनीरूल शेख शामिल हैं। गौतम गयेन बकुलतला थाना क्षेत्र के मंजिलपुर का निवासी है, जबकि अन्य दो आरोपी जयनगर थाना क्षेत्र के बहरू गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो देशी कट्टे (देशी बनी पिस्तौलें) और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं। पीड़िता सुचिस्मिता सरदार ने सोनारपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि गौतम गयेन पिछले कई महीनों से उन्हें लगातार धमकियां दे रहा था। वह पैसों की मांग करता था और मना करने पर मारपीट भी करता था। जब सुचिस्मिता ने उसकी मांगों को ठुकरा दिया और संबंध पूरी तरह खत्म करने का फैसला किया, तो गौतम ने और आक्रामक रवैया अपनाया। 14 जनवरी की शाम को गौतम अचानक पीड़िता के घर घसियारा (सोनारपुर थाना क्षेत्र) पहुंचा। वहां उसने सुचिस्मिता के साथ जमकर मारपीट की। इसके अलावा, उसने अपने मोबाइल फोन में संग्रहीत आग्नेयास्त्रों की तस्वीरें दिखाईं। इन तस्वीरों में एक 7 मिमी पिस्तौल, एक देशी एक-शूटर हथियार और तीन राउंड कारतूस शामिल थे। गौतम ने इन हथियारों का इस्तेमाल कर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इस शिकायत के आधार पर सोनारपुर थाना पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान सबसे पहले गौतम गयेन को गिरफ्तार किया गया और उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में गौतम के दो अन्य साथियों का भी खुलासा हुआ, जिसके बाद हासु रहमान लश्कर और मनीरूल शेख को भी धर दबोचा गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ हथियार एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला पूर्व प्रेम संबंधों में उत्पन्न विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है, जिसमें धमकी और हिंसा का सहारा लिया गया। फिलहाल तीनों अभियुक्त पुलिस हिरासत में हैं और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in