

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : स्कूल जाते समय हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसकी दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह घटना मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे सोनारपुर के दीदीमणि बस स्टॉप इलाके की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतका का नाम स्मृति तरफदार 11 है। स्मृति बसंती देवी बालिका विद्यालय की पांचवीं कक्षा की छात्रा थी। मंगलवार की सुबह वह अपनी बड़ी बहन की स्कूटी पर सवार होकर स्कूल जा रही थी तभी दुर्घटना घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बैट्री चालित स्कूटी पर चालक सहित तीन लोग सवार थे और तीनों ही लड़कियां थीं। दीदीमणि बस स्टॉप के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान स्कूटी चालक का संतुलन बिगड़ गया। स्कूटी समेत तीनों सड़क किनारे स्थित एक तालाब में जा गिरीं। दो को तो तुरंत बचा लिया गया, लेकिन नाबालिग स्मृति का कोई पता नहीं चल पाया। बाद में उसे मृत अवस्था में तालाब से निकाला गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, स्मृति अपनी बड़ी बहन दिशा तरफदार की बैट्री चालित स्कूटी पर ही स्कूल जाया करती थी। दिशा ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है। दोनों बहनों के साथ उसी स्कूटी पर उनकी चचेरी बहन श्रुति तरफदार भी स्कूल आती-जाती थी। तीनों ही एक ही स्कूल की छात्राएं थीं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हादसे के तुरंत बाद वे बचाव कार्य के लिए तालाब में उतरे थे। दिशा और श्रुति को पानी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन काफी तलाश के बाद भी स्मृति नहीं मिल पाई। करीब 20–25 मिनट बाद उसे तालाब से बाहर निकाला जा सका। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। सोनारपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के सही कारणों की पड़ताल की जा रही है।