मेघालय हनीमून मर्डर : सोनम रघुवंशी को कोलकाता हवाई अड्डे पर 4 घंटे की ट्रांजिट

अब शिलांग ले जाया जाएगा
मेघालय हनीमून मर्डर : सोनम रघुवंशी को कोलकाता हवाई अड्डे पर 4 घंटे की ट्रांजिट
Published on

सन्मार्ग संवाददाता 

कोलकाता : मेघालय मर्डर मिस्ट्री की बहुचर्चित इंदौर की 25 वर्षीय सोनम रघुवंशी ने मंगलवार की शाम को कोलकाता हवाई अड्डे पर लगभग चार घंटे बिताए। आरोप है कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने हत्यारों को नियुक्त किया था, जिन्होंने 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स में राजा की हत्या कर उनके शव को एक गहरी खाई में फेंक दिया था। उस पर अपने नवविवाहित पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए मेघालय में हनीमून के दौरान किराए के हत्यारों को नियुक्त करने का आरोप है। चार सदस्यीय पुलिस टीम ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, जहां उन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया गया था, से मंगलवार को पटना के रास्ते कोलकाता पहुंचाया। टीम गाजीपुर से कार द्वारा पटना हवाई अड्डे पहुंची, फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन पर रुकी, और फिर इंडिगो की उड़ान से कोलकाता के लिए रवाना हुई।

सूत्रों के अनुसार, सोनम और उनके साथ आए चार पुलिसकर्मी—दो महिला और दो पुरुष—पटना उड़ान से सबसे आखिर में उतरे और गुवाहाटी उड़ान में सबसे आखिर में सवार हुए। हालांकि सोनम को हथकड़ी नहीं लगाई गई थी, लेकिन दो महिला अधिकारी उनके दोनों ओर बैठी थीं ताकि वह भाग न सके। 23 मई को राजा की हत्या के बाद सोनम ऐसा ही कर चुकी थीं। हत्या के बाद, वह गुवाहाटी पहुंचीं और सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर गईं, जहां उन्होंने राज से मुलाकात की, किराए के मकान में रुकीं, और फिर वाराणसी के रास्ते गाजीपुर पहुंचीं। उसका चेहरा मुरझाया था और आंखों में नमी थी।

सूत्रों ने बताया कि सोनम का दावा है कि उसको हत्या के बारे में कुछ याद नहीं है। हालांकि, हत्यारों ने खुलासा किया कि वह हत्या के दौरान मौजूद थीं।

मुरझाया चेहरा और आंखों में नमी के साथ बैठी रही सोनम

कोलकाता में चार घंटे के ट्रांजिट के बाद, टीम सोनम के साथ इंडिगो की एक अन्य उड़ान से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई। बुधवार को उसे गुवाहाटी से कार द्वारा शिलांग ले जाया जाएगा। कोलकाता हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, “हाई-प्रोफाइल आरोपी को पटना से उड़ान 6ई 775 के दोपहर 4.49 बजे उतरने के बाद अराइवल गेट के पास एयरपोर्ट मैनेजर के कमरे में ले जाया गया। चार घंटे के ट्रांजिट के दौरान उनकी सुरक्षा और अलगाव सुनिश्चित करने के लिए यह किया गया। गुवाहाटी की उड़ान 6 ई 572 रात 9.20 बजे रवाना हुई।”

सोनम रघुवंशी मामले की मुख्य बातें

आरोप : इंदौर की 25 वर्षीय सोनम रघुवंशी पर अपने नवविवाहित पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए मेघालय में हनीमून के दौरान किराए के हत्यारों को नियुक्त करने का आरोप।

गिरफ्तारी : सोनम को 9 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गिरफ्तार किया गया।

कोलकाता ट्रांजिट : 10 जून 2025 को चार पुलिसकर्मियों (दो महिला, दो पुरुष) के साथ सोनम को गाजीपुर से पटना के रास्ते कोलकाता लाया गया, जहां वे चार घंटे (शाम 4:49 से रात 9:20 बजे तक) रुके।

अगला पड़ाव : कोलकाता से गुवाहाटी के लिए इंडिगो उड़ान, फिर 11 जून को कार से शिलांग ले जाया जाएगा।

सुरक्षा : कोलकाता हवाई अड्डे पर सोनम को एयरपोर्ट मैनेजर के कमरे में रखा गया, हथकड़ी नहीं लगाई गई, लेकिन दो महिला अधिकारी उनके साथ रहीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in