दामाद ने सास-ससुर पर किया जानलेवा हमला, कुलतली में हड़कंप

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

कुलतली : दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली थाना क्षेत्र के श्यामनगर गाँव में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में हलचल मच गई। पत्नी के साथ चल रहे विवाद के चलते दामाद कालिदास नस्कर ने अपने ससुराल में घुसकर सास और ससुर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए और खून से लथपथ हालत में घर में पड़े रहे। इस घटना ने इलाके में तनाव और उत्तेजना फैला दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कालिदास नस्कर को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कालिदास का घर कुलतली थाना क्षेत्र के देउलबारी गाँव में है। उसकी शादी करीब सात महीने पहले श्यामनगर गाँव के जगदीश दास की बेटी सुष्मिता दास से हुई थी। शादी के बाद से ही दंपति के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। इन विवादों के कारण सुष्मिता कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी। मंगलवार रात कालिदास अचानक अपने ससुराल पहुँचा और सुष्मिता को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। इस दौरान सुष्मिता के माता-पिता ने उसका विरोध किया और उसे बचाने की कोशिश की। इससे गुस्साए कालिदास ने पास में रखा चाकू उठाया और सास-ससुर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दोनों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर दौड़ पड़े। पड़ोसियों ने कालिदास को भागने से रोकने की कोशिश की। गुस्साए लोगों ने उसे घेरकर उसकी पिटाई भी की। इस बीच, पूरे गाँव में तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही कुलतली थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कालिदास को हिरासत में ले लिया और घायल सास-ससुर को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

कुलतली में दामाद की क्रूरता: सास-ससुर पर हमले से इलाके में दहशत

इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि कालिदास का व्यवहार पहले से ही आक्रामक था, और इस घटना ने उसके क्रूर चेहरे को उजागर कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को हमले का कारण माना जा रहा है। कालिदास के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सुष्मिता से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। इस घटना ने श्यामनगर और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोग इस बात से चिंतित हैं कि पारिवारिक विवाद इस तरह की हिंसक घटनाओं में कैसे तब्दील हो रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in