सोहम काण्ड : पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल, घंटों बाद माफी मांगी | Sanmarg

सोहम काण्ड : पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल, घंटों बाद माफी मांगी

न्यू टाउन : न्यू टाउन में रेस्टोरेंट के मालिक के साथ मारपीट के आरोप में अभिनेता एवं विधायक सोहम चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत के बावजूद कार्रवाई न करने को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। इस बीच, घटना के कई घण्टों के बाद आखिरकार शनिवार की दोपहर सोहम ने रेस्टोरेंट मालिक के साथ मारपीट की घटना को लेकर माफी मांगी।

यहां उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार की देर रात सोहम चक्रवर्ती टेक्नो सिटी थाना इलाके के शापूरजी आवासन के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में शूटिंग कर रहे थे। रेस्टोरेंट के मालिक ने रेस्टोरेंट के रूफटॉप पर शूटिंग की अनुमति दी थी और इसके लिये उन्होंने किसी प्रकार के रुपये की मांग भी नहीं की थी। जानकारी के अनुसार, सोहम रेस्टोरेंट में शूटिंग में व्यस्त थे। इस दौरान रेस्टोरेंट के मालिक ने सोहम के साथ आये लोगों से रेस्टोरेंट के सामने खड़ी गाड़ियों को पार्किंग में रखने के लिये कहा ताकि ग्राहकों के आने पर कोई असुविधा ना हो। इस बात पर सोहन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी होटल मालिक अनीसुल आलम के साथ ही भिड़ गये। इस दौरान शूटिंग में व्यस्त सोहम जब चिल्लाने की आवाज सुनकर नीचे आये तो बगैर कुछ सोच-समझे ही उन्होंने रेस्टोरेंट के मालिक को पिटाई कर दी। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि विधायक सोहम चक्रवर्ती रेस्टोरेंट के मालिक का कॉलर पकड़कर उनकी पिटाई कर रहे हैं। इस विषय को लेकर रेस्टोरेंट के मैनेजर ने अभिनेता एवं विधायक सोहम चक्रवर्ती सहित उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ टेक्नो सिटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं सोहन ने भी रेस्टोरेंट के मालिक पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि 12 घंटे से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाने को लेकर पुलिस की जांच पड़ताल पर सवालिया निशान उठने लगे हैं।

अभिषेक पर की थी अभद्र टिप्पणी : विधायक सोहम चक्रवर्ती ने आरोप लगाया ​कि रेस्टोरेंट के मालिक अनीसुल आलम ने अभिषेक बनर्जी पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस कारण मेरा दिमाग गरम हो गया और उसकी पिटाई कर दी।

जनप्रतिनिधि के नाते ऐसा नहीं करना चाहिये था : सोहम
इस घटना को लेकर विधायक सोहम चक्रवर्ती ने शनिवार की दोपहर माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘एक जनप्रतिनिधि के तौर पर ऐसा काम करना उचित नहीं था। मुझसे गलती हुई है।’ सोहम ने कहा, ‘रेस्टोरेंट के मालिक ने हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया। सुरक्षा कर्मी पर हाथ भी उठाया गया और गाली-गलौज की गयी। इन घटनाओं का सीसीटीवी सामने क्यों नहीं लाया जा रहा। हालांकि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर मुझे इस तरह व्यवहार नहीं करना चाहिये था।’ इधर, घटना को लेकर मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि ऐसा कुछ हुआ है तो यह गलत है। इसबीच शनिवार की रात सोहम के खिलाफ टेक्नो सिटी थाने में 341/323/506/34 धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है। सोहम चक्रवर्ती टेक्नो सिटी थाने में पहुंचे और रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ उन्होंने भी शिकायत दर्ज करवायी है।

यह कहा रेस्टोरेंट मालिक ने
रेस्टोरेंट के मालिक अनीसुल आलम ने अभिषेक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘हमने बगैर कोई रुपये मांगे उन्हें रेस्टोरेंट में शूट करने दिया। पार्किंग को लेकर विवाद हुआ और सोहम के सुरक्षा कर्मियों ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों की पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद जैसे ही मैं रेस्टोरेंट में पहुंचा तो सोहम ने आकर मेरे चेहरे पर घूसा मार दिया। मैंने हाथ जोड़कर उनसे कहा कि मुझे ना मारेें और पहले सुन लें कि क्या हुआ है। इसके बदले उन्होंने मुझे कहा कि मैं तुम्हें अपनी ताकत दिखाऊंगा।’ आलम ने कहा, ‘मैंने अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की। मैंने केवल इतना कहा था कि सोहम अभिषेक बनर्जी के दोस्त हों या नरेंद्र मोदी के, पार्किंग स्पेस मेरे ग्राहकों के लिये खाली करना होगा।

 

Visited 57 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर