तो क्या अब एचएस का प्रश्न पैटर्न सेमेस्टर पाठ्यक्रम में भी होगा लागू?

तो क्या अब एचएस का प्रश्न पैटर्न सेमेस्टर पाठ्यक्रम में भी होगा लागू?
Published on

कोलकाता : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने एचएस पाठ्यक्रम में सभी विषयों के पाठ्यक्रम और प्रश्न पैटर्न पहले ही प्रकाशित कर दिए हैं। एचएस पाठ्यक्रम में सेमेस्टर I और III परीक्षाओं में कुल अंक प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट पर आधारित विषयों के लिए 35 और 40 होंगे तथा संगीत और विजुअल आर्ट्स के लिए 20 अंक होंगे। इन पेपरों में लगभग 50% प्रश्न बुनियादी और सरल प्रश्नों से युक्त होंगे। लगभग 30% प्रश्न थोड़े अधिक जटिल होंगे और शेष 20% प्रश्न तुलनात्मक रूप से थोड़े कठिन होंगे और छात्रों के विषय ज्ञान के साथ-साथ उनके तार्किक और विश्लेषणात्मक कौशल का परीक्षण करेंगे। बताते चलें कि प्रश्न पैटर्न के अनुसार इसमें मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन यानी एमसीक्यू पैटर्न में होंगे। इसके अलावा फिल इन द ब्लैंक्स, कॉलम मिलान, असर्टेशन- रिजनिंग, डायग्राम आधारित प्रश्न, निर्धारित अनुक्रम पर वाक्यों की पुनर्व्यवस्था, ट्रू- फॉल्स व केस स्टडी के प्रश्न भी होंगे। संसद ने सेमेस्टर I और III परीक्षाओं के प्रश्न पत्र में प्रश्नों के प्रकार के लिए कोई निश्चित प्रतिशत विभाजन निर्दिष्ट नहीं कर रही है। यह विषय-दर-विषय अलग-अलग होगा। इसे लेकर बंगाल शिक्षक व शिक्षा कर्मी समिति के महासचिव स्वपन मंडल ने कहा कि शिक्षा परिषद द्वारा सेमेस्टर प्रणाली शुरू करने का जो निर्णय लिया गया है, उससे न केवल ड्रॉप आउट में वृद्धि होगी बल्कि अनावश्यक जटिलताएं भी पैदा होंगी। जो पूरक प्रणाली शुरू होने जा रही है उससे अवसर बढ़ सकते हैं लेकिन छात्रों पर बहुत दबाव होगा और कई लोग हताशा के कारण शिक्षा छोड़ देंगे। यह विचार उच्च शिक्षा पर लागू हो सकता है लेकिन स्कूली शिक्षा पर नहीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in