

कोलकाता : चितपुर थानांतर्गत दमदम रोड से 543 ग्राम हेरोइन के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मसूद राना मोल्ला (21) है। वह नदिया के कालीगंज का रहनेवाला था। उसके पास से हेरोइन के अलावा मोबाइल और नकद रुपये बरामद किये गये हैं। जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग महानगर में हेरोइन की तस्करी करने वाले हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दमदम रोड इलाके में नजरदारी बढ़ा दी थी। इस बीच शनिवार की सुबह 4 बजे एक युवक जब दमदम रोड से गुजर रहा था तभी पुलिस की टीम ने उसे रोका। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसके अंदर से 543 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी। जब्त हेरोइन की कीमत बाजार में लाखों रुपये हैं। प्राथमिक जांच में पता चला कि अभियुक्त नदिया के पलासी से हेरोइन लेकर कोलकाता आया था। वह दक्षिण 24 परगना के खैरीबेरिया में हेरोइन को सप्लाई करनेवाला था। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले में फरार अन्य लोगों की तलाश कर रही है।