स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी पर लगाये गंभीर आरोप

पुलिस को राजनीतिक हथियार बनाने का आरोप
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी
Published on

कोलकाता : आई-पैक कार्यालय पर ईडी की छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर लगाए गए आरोपों को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस मुद्दे पर भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को कोलकाता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्रीय गृह मंत्री पर बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि शायद मुख्यमंत्री यह नहीं जानतीं कि ईडी गृह मंत्रालय के अधीन काम नहीं करता बल्कि यह एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है। साथ ही स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री के व्यवहार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि भारत के इतिहास में यह दृश्य पहली बार देखने को मिला है जब किसी राज्य की मुख्यमंत्री कथित घोटाले से जुड़ी रेड के दौरान स्वयं पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर संदिग्धों को बचाने की कोशिश करती नजर आईं। उन्होंने सवाल किया कि क्या बंगाल की जनता ने कभी देखा है कि मुख्यमंत्री किसी पीड़ित महिला को संरक्षण देने के लिए उसी तत्परता से घटनास्थल पर पहुंची हों। उन्होंने आगे कहा कि सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि यदि संबंधित संस्था एक निजी कंपनी है तो उसके पास ऐसा कौन-सा दस्तावेज है जिसे मुख्यमंत्री अपना दस्तावेज मानकर उसकी रक्षा के लिए आगे आईं। स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने राज्य की पुलिस को राजनीतिक हथियार बना दिया है और मुख्यमंत्री के इस कदम ने उन आरोपों को सही साबित कर दिया है जो लंबे समय से लगाए जाते रहे हैं।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in