कोलकाता मेट्रो ऐप से मिनटों में रिचार्ज होगा स्मार्ट कार्ड, अबतक 4 लाख से ज्यादा डाउनलोड

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on
कोलकाता: मेट्रो राइड कोलकाता ऐप को 4.3 लाख से ज्यादा एंड्रॉइड यूजर्स और 393 आईओएस यूजर्स ने डाउनलोड किया है। सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (सीआरआईएस) द्वारा विकसित यह ऐप शुरुआत से ही यूजर्स के बीच हिट रहा है।
मेट्रो यात्रियों को घर बैठे कभी भी अपने स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने या क्यूआर कोड आधारित टिकट बुक करने में सक्षम बनाने के लिए इस ऐप को विकसित करने का विचार आया। यात्रियों के लाभ के लिए 'मेट्रो राइड कोलकाता' ऐप को 5 मार्च 2022 को एंड्रॉइड वर्जन में और 22 मार्च 2024 को आईओएस वर्जन में लॉन्च किया गया था। 24 मार्च 2023 तक कुल 4,30,125 एंड्रॉइड यूजर्स ने इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है और 393 आईओएस यूजर्स ने इस ऐप को एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया है। यह आंकड़ा इस ऐप की स्वीकार्यता और लोकप्रियता को दर्शाता है। इसके साथ ही अधिक यात्रियों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए इस ऐप को डाउनलोड करने और उपयोग करने के तरीके को एक वीडियो क्लिप के जरिये उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम मेट्रो स्टेशनों के प्लेटफॉर्म के टेलीविजन पर दिखाई जा रही हैं। मेट्रो कर्मचारी यात्रियों को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करने में मदद कर रहे हैं और उन्हें विभिन्न स्टेशनों पर इसका उपयोग करने की प्रक्रिया बता रहे हैं। गौरतलब है कि हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक ग्रीन लाइन के नए उद्घाटन खंड के सभी स्टेशनों को अगले सप्ताह से इस अपडेटेड ऐप में शामिल किया जाएगा। अगले सप्ताह से ही यात्री इस नए मार्ग पर यात्रा करने के लिए इस ऐप की मदद से अपने टिकट खरीद सकेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in