स्किल स्पेस : शिक्षा का एक अनूठा अनुभव

स्किल स्पेस : शिक्षा का एक अनूठा अनुभव
Published on

कोलकाता के अलीपुर इलाके में, अलीपुर कोर्ट के ठीक सामने, एक शांत-सा विंटेज बंगला खड़ा है, जिसमें बसता है स्किल स्पेस। यह एक ऐसा शिक्षण केंद्र है जो शिक्षा को एक नए दृष्टिकोण से देखता, महसूस करता और सिखाता है।

संस्थापक और उनका सपना

स्किल स्पेस की स्थापना की है कीर्ति अग्रवाल ने, जो एक सहज, सादगीभरी और अपनापन रखने वाली महिला हैं। दो प्यारे बच्चों की माँ, कीर्ति का सपना था एक ऐसा स्थान बनाना जहां बच्चे सिर्फ़ परीक्षा पास करने के लिए न पढ़ें, बल्कि खुद को समझें, अपनी रुचियों को पहचानें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। कीर्ति कहती हैं, “मैं चाहती थी कि यहां आने वाले हर व्यक्ति को यह महसूस हो कि यह जगह उनकी अपनी है।”

घर जैसा माहौल

स्किल स्पेस का वातावरण इस विंटेज बंगले की तरह ही सुकूनदायी है। यह कोई औपचारिक क्लासरूम नहीं, बल्कि एक घर जैसा स्थान है जहां सीखना स्वाभाविक लगता है। अनुभवी शिक्षक सभी बोर्डों के पाठ्यक्रम में बच्चों को उनकी जरूरतों के अनुसार मार्गदर्शन देते हैं।

विविध कार्यशालाएं

स्किल स्पेस की सबसे खास बात है इसकी विविध कार्यशालाएं। बच्चों से लेकर वयस्कों तक के लिए यहां ढेर सारी गतिविधियां हैं:

केनवा के जरिए क्रिएटिव डिजाइन

चित्रकला और योग

मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े थैरेपी सत्र

अन्य रुचिकर विषयों पर आधारित वर्कशॉप्स

एक सामुदायिक मंच

स्किल स्पेस सिर्फ़ एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि एक सामुदायिक मंच है। यहां उम्र की कोई सीमा नहीं, सीखना जीवन का हिस्सा है, और हर व्यक्ति को अपनी अनमोल क्षमताओं का एहसास होता है।

अगर आप शिक्षा को एक अनुभव के रूप में जीना चाहते हैं, तो अलीपुर रोड पर स्किल स्पेस की मुलाकात जरूर करें। यहां आपको वह अपनापन और प्रेरणा मिलेगी, जिसकी आज हर किसी को जरूरत है। संपर्क करें :- +91 9147367799

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in