SIR West Bengal : अब तक 2.72 करोड़ फॉर्म वितरित

बंगाल में प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग मुस्तैद
eci
Published on

केडी पार्थ, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची को update करने की दिशा में एक बड़े अभियान की शुरुआत हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा शुरू किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत राज्य में मात्र तीन दिनों में ही 2.72 करोड़ गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं।

उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती, उप सचिव अभिनव अग्रवाल और प्रमुख सचिव एस.बी. जोशी की तीन सदस्यीय टीम राज्य के दौरे पर है। टीम ने शुक्रवार को जलपाईगुड़ी जिले में जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के कड़ाई से पालन पर बल दिया। टीम ने कूचबिहार में भी समीक्षा बैठक की।

तीन दिनों में तेज वितरण अभियान

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) के अनुसार, गणना फॉर्म वितरण की गति सराहनीय रही है, जिससे राज्य उन 11 राज्यों से आगे निकल गया है जहा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चल रहा है। 27 अक्टूबर तक राज्य की मतदाता सूची में 7.66 करोड़ मतदाता दर्ज थे। पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में सही रूप से मौजूद रहे।

2002 की सूची वाले मतदाताओं को राहत

एसआईआर प्रक्रिया के तहत जिन मतदाताओं के नाम या उनके माता-पिता के नाम वर्ष 2002 की अंतिम संशोधित मतदाता सूची में थे, उन्हें अपनी प्रविष्टि सुरक्षित रखने के लिए केवल गणना फॉर्म भरना होगा।

ऐसे मतदाताओं को कोई अतिरिक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं, जिन मतदाताओं के नाम 2002 की सूची में नहीं थे, उन्हें पहचान सुनिश्चित करने के लिए 11 निर्दिष्ट दस्तावेजों में से एक प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मिलेगी मजबूती

राज्य में चल रही इस व्यापक पुनरीक्षण प्रक्रिया से मतदाता सूची की सटीकता और पारदर्शिता में सुधार की उम्मीद है। एसआईआर अभियान न केवल मतदाता सूची को अपडेट करेगा, बल्कि यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी पात्र नागरिक लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित न रहे।

बीएलओ को सतर्कता और समयबद्धता के निर्देश

केंद्रीय टीम ने निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) और सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (AERO) को बूथ स्तर के अधिकारियों (BLO) की निगरानी कड़ी रखने के निर्देश दिए। बीएलओ को घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने, पहचान पत्र प्रमुखता से प्रदर्शित करने और निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा करने को कहा गया है ताकि एसआईआर प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी हो सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in