सिंचाई मंत्री ने गंगासागर मेला ग्राउंड का लिया जायजा

सिंचाई मंत्री मानस रंजन भुइयां मेला गंगासागर मेला ग्राउंड मेला ग्रांउड का  परिदर्शन करते हुए
सिंचाई मंत्री मानस रंजन भुइयां मेला गंगासागर मेला ग्राउंड मेला ग्रांउड का परिदर्शन करते हुए
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

गंगासागर : आगामी गंगासागर मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को पश्चिम बंगाल के सिंचाई मंत्री मानस रंजन भुइयां ने ऐतिहासिक गंगासागर मेला ग्राउंड, कचुबेड़िया और बेनुबन क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने सिंचाई विभाग द्वारा किए गए कार्यों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी टीम पूरी तरह से तैयार रखी जाए। उन्होंने कहा कि गंगासागर मेला देश-विदेश से आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों की आस्था का केंद्र है, ऐसे में सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

मंत्री मानस रंजन भुइयां का बयान
निरीक्षण के दौरान मंत्री मानस रंजन भुइयां ने स्पष्ट रूप से कहा, 'इस वर्ष कुंभ मेला नहीं होने के कारण गंगासागर मेले में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।' उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा तटबंधों की मजबूती, जल निकासी, अस्थायी संरचनाओं की सुरक्षा और जलस्तर पर लगातार निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है, ताकि मेले के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। प्रशासन का लक्ष्य इस वर्ष गंगासागर मेले को पूरी तरह सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाना है। “सब तीर्थ बार-बार, गंगासागर एक बार” की कहावत को सार्थक करने के लिए प्रशासन हर स्तर पर सतर्क है। स्वास्थ्य सेवाएं, परिवहन व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल और आपदा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंत्री के इस निरीक्षण से यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार गंगासागर मेले को सफल बनाने के लिए पूरी गंभीरता से जुटी हुई है और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in