

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
गंगासागर : आगामी गंगासागर मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को पश्चिम बंगाल के सिंचाई मंत्री मानस रंजन भुइयां ने ऐतिहासिक गंगासागर मेला ग्राउंड, कचुबेड़िया और बेनुबन क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने सिंचाई विभाग द्वारा किए गए कार्यों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी टीम पूरी तरह से तैयार रखी जाए। उन्होंने कहा कि गंगासागर मेला देश-विदेश से आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों की आस्था का केंद्र है, ऐसे में सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।