शुभेंदु का बड़ा ऐलान, बंगाल में होगा...

कहा- 2026 में बंगाल में बदलाव तय
शुभेंदु अधिकारी
शुभेंदु अधिकारी
Published on

कोलकाता : आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है। इसी कड़ी में शनिवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम और भाटपाड़ा में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने तृणमूल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि 2026 के चुनाव में तृणमूल का जाना तय है। नंदीग्राम में खड़े होकर शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि अगर ममता बनर्जी आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से नंदीग्राम से चुनाव लड़ती हैं तो उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ेगा। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह चाहते हैं कि ममता बनर्जी 2026 के विधानसभा चुनाव में फिर से नंदीग्राम से चुनाव लड़ें। उनका दावा है कि इस बार वह उन्हें कम से कम 20 हजार वोटों से हराएंगे। उन्होंने कहा कि पहले जहां नंदीग्राम में सिर्फ हिंदू मतदाता उनके साथ थे, वहीं अब मुस्लिम युवाओं और गरीब मुस्लिम वर्ग का भी उन्हें समर्थन मिलेगा। वहीं इसके बाद भाटपाड़ा पहुंचे शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में बदलाव की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि पहले ओडिशा जीता, फिर बिहार जीता और अब बंगाल जीतना बाकी है। उन्होंने कहा कि “जय मां काली” के साथ बंगाल जितना है। शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल सरकार पर विकास रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि 34 साल के वाम शासन और 15 साल के तृणमूल शासन में राज्य आगे बढ़ने के बजाय पीछे चला गया। उन्होंने कहा कि कभी भाटपाड़ा औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र था, जहां जूट मिलें और उद्योग लोगों को रोजगार देते थे लेकिन ममता बनर्जी के शासन में जूट मिलों पर ताले लग रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार विकास के नाम पर जमीन सील कर रही है। शुभेंदु ने जनता से सवाल किया कि क्या वे इस स्थिति में बदलाव चाहते हैं और इसी बदलाव के लिए उन्नहोंने भाजपा को जीत दिलाने की अपील की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in