शुभेंदु अधिकारी
शुभेंदु अधिकारी

मुख्यमंत्री पर शुभेंदु अधिकारी के गंभीर आरोप

आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री खुद को कानून और अदालतों से ऊपर समझती हैं
Published on

कोलकाता : राज्य के सबसे ऊंचे प्रशासनिक कार्यालय की मर्यादा को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा कर मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि पूरा देश देख चुका है कि मुख्यमंत्री को राज्य की सर्वोच्च प्रशासनिक कुर्सी की गरिमा बनाए रखना नहीं आता। उन्होंने आरोप लगाया कि एक जांच प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने पद की मर्यादा का उल्लंघन किया और सार्वजनिक रूप से जरूरी जांच दस्तावेज उठा लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री खुद को कानून और अदालतों से ऊपर समझती हैं और संविधान का सम्मान नहीं करतीं। विपक्ष के नेता ने आगे एक नया मुद्दा उठाते हुए कहा कि हाल ही में राज्य के प्रशासनिक कार्यालय से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया ब्रॉडकास्ट में तृणमूल कांग्रेस के पार्टी गीत बजाए गए। वह एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस से पॉलिटिक्स की बातें करती हैं या दूसरी पॉलिटिकल पार्टियों पर हमला करती हैं और सब जानते हैं कि वह ये सब जान-बूझकर करती हैं। लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि यह समझना मुश्किल है कि यह स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस है या तृणमूल पार्टी का ऑफिस।


logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in