SIR विवाद पर शमीक भट्टाचार्य का गवर्नर और चुनाव आयुक्त को संदेश

सड़क पर उतरकर तथा मौके पर जाकर हालात की जांच करने की मांग की
शमीक भट्टाचार्य
शमीक भट्टाचार्य
Published on

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) को लेकर बीते कुछ महीनों से सियासी माहौल लगातार गरमाया हुआ है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से विरोध प्रदर्शन, सड़क जाम और हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। फरक्का और चाकुलिया की हालिया घटनाओं ने इस मुद्दे को और संवेदनशील बना दिया है। इसी पृष्ठभूमि में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शमीक भट्टाचार्य ने राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को सीधे संदेश भेजकर सड़क पर उतरकर तथा मौके पर जाकर हालात की जांच करने की मांग की है। शमीक का कहना है कि दिल्ली या राजभवन में बैठकर रिपोर्ट पढ़ने से बंगाल की जमीनी सच्चाई सामने नहीं आ सकती। उन्होंने चुनाव आयुक्त से अपील की कि वे बंगाल आएं, आम लोगों से बातचीत करें और खुद देखें कि जनता क्या कह रही है। गवर्नर को भी इसी लहजे में संदेश देते हुए शमीक ने कहा कि केवल राजभवन तक सीमित रहना पर्याप्त नहीं है। उन्हें मुर्शिदाबाद जैसे इलाकों में जाकर चाय की दुकानों पर आम लोगों से संवाद करना चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in