

कोलकाता : महानगर में बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों से रुपये लेकर लाखों की ठगी करने वाली ठग सुंदरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना शेक्सपियर सरणी थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम मौमिता बसाक है। पुलिस ने उसे बरानगर इलाके से पकड़ा है। शनिवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 22 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने अभियुक्त महिला के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी। व्यक्ति का आरोप है कि महिला ने बीमा पॉलिसी में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा का लालच देकर उसके पास से 7 लाख रुपये ले लिये। आरोप है कि रुपये लेने के बाद महिला ने उसे बीमा पॉलिसी के सर्टिफिकेट दिये जो बाद में फर्जी निकला। ऐसे में ठगी का अहसास होने पर व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि उक्त महिला ने इस तरीके से 3 से 4 लोगों के साथ ठगी की है। वह इंश्योरेंस कंपनी के सोदपुर ब्रांच में पोस्टेड थी। ऐसे में पुलिस ने जांच करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।