

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली रवाना होने से पहले मध्य कोलकाता के प्रसिद्ध ठनठनिया काली मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में दर्शन के साथ ही शाह का 48 घंटे का व्यस्त बंगाल दौरा संपन्न हुआ, जिसमें भाजपा की चुनावी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती पर विशेष जोर दिया गया। अमित शाह साइंस सिटी सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक समाप्त करने के बाद लगभग पौने चार बजे ठनठनिया काली मंदिर पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शाह ने अपने दौरे के दौरान संगठन की स्थिति की समीक्षा की और आगामी चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए। भाजपा सूत्रों के अनुसार, शाह की बैठकों में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने, विपक्ष के मुद्दों का जवाब देने और जनसंपर्क अभियान को तेज करने पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि बंगाल दौरे के जरिए अमित शाह ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है।