पश्चिम बंगाल में बढ़ती यौन हिंसा: 1 सितंबर को ही 4 नए मामले सामने आए | Sanmarg

पश्चिम बंगाल में बढ़ती यौन हिंसा: 1 सितंबर को ही 4 नए मामले सामने आए

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में यौन हिंसा की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में RG Kar Medical College and Hospital में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया था, और अब 1 सितंबर को ही चार नए मामलों की रिपोर्ट आई है। ये घटनाएं हैं:

पहला मामला: नर्स के प्राइवेट पार्ट को छूने का आरोप
बीरभूम के सरकारी अस्पताल में एक नर्स ने आरोप लगाया है कि एक मरीज ने जब उसे सलाइन चढ़ा रही थी, तब उसने नर्स के प्राइवेट पार्ट को छू लिया और गालियां दीं। नर्स नाइट ड्यूटी पर थी और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।

दूसरा मामला: नाबालिग से सीटी स्कैन के दौरान छेड़छाड़
हावड़ा के एक अस्पताल में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को सीटी स्कैन के लिए बुलाया गया, जहां लैब टेक्नीशियन ने जांच के दौरान उसे छेड़ा। लड़की ने रोते हुए लैब से बाहर भागकर अपने परिवार को इस घटना के बारे में बताया। परिवार की शिकायत पर आरोपी लैब टेक्नीशियन अमन राज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

तीसरा मामला: दूसरी कक्षा की छात्रा से बलात्कार
मध्यमग्राम में TMC पंचायत सदस्य पर दूसरी कक्षा की एक छात्रा के साथ बलात्कार करने का आरोप है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने आरोपी और एक TMC नेता को गिरफ्तार कर लिया है।

चौथा मामला: किशोरी के साथ बगीचे में रेप
नदिया के कृष्णगंज के भजनघाट में एक किशोरी ने आरोप लगाया कि एक पड़ोसी ने उसे बगीचे में खींचकर उसके साथ रेप किया और किसी को न बताने की धमकी दी। पीड़िता ने घर लौटकर परिवार को इसकी जानकारी दी, और परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

अस्पताल प्रशासन की प्रतिक्रिया
हावड़ा सरकारी अस्पताल के अधीक्षक नारायण चट्टोपाध्याय ने इस मामले पर कहा कि पुलिस में FIR दर्ज कर दी गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन रूम की मरम्मत के दौरान यह घटना हुई थी और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

ममता सरकार पर सवाल
पश्चिम बंगाल में बढ़ती यौन हिंसा की घटनाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी के नेता राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं।

सख्त कानून की आवश्यकता
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में बयान दिया कि देश में हर 15 मिनट में एक बलात्कार की घटना हो रही है। उन्होंने सख्त कानून की आवश्यकता की बात की, जिसमें 50 दिनों के अंदर कठोर सजा का प्रावधान हो ताकि इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Visited 172 times, 7 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर