

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : डायमंड हार्बर में सेवाश्रय के दूसरे संस्करण का समापन हो गया। इस चरण में करीब 5 लाख लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता दी गई। अंतिम दिन मटियाब्रुज के मॉडल कैंप में 9,312 मरीजों ने परामर्श लिया।
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने स्वयं शिविर का निरीक्षण करने आया और उसने बताया कि 49 दिन के सामान्य कैंप और 5 दिन के मेगा कैंप में अभियान की पहुंच और प्रभाव दोनों में उल्लेखनीय विस्तार हुआ। अंतिम दिन 10,620 जांच, 11,628 लोगों को मुफ्त दवाएं और 50 मरीजों को उन्नत उपचार के लिए रेफर किया गया।
कार्यक्रम के तहत हजारों लोगों को चश्मे वितरित किए गए, कई बुजुर्गों की मोतियाबिंद सर्जरी हुई और गंभीर मरीजों को सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों में इलाज मिला। डायमंड हार्बर का दो मंजिला मॉडल कैंप, आईसीयू सुविधा के साथ इस पहल की पहचान बना। अभिषेक ने कहा, सेवाश्रय 2 समाप्त हुआ है, लेकिन जरूरतमंदों की सेवा के लिए यह अभियान हर साल और बड़े संकल्प के साथ लौटेगा।