

रामाबालक, सन्मार्ग संवाददाता
बजबज : बजबज विधानसभा क्षेत्र में सोमवार से सेवाश्रय कैंप का शुभारंभ किया गया। इस कैंप में इलाज के लिए सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। मरीजों में इस कैंप को लेकर खासा उत्साह देखा गया। उन्होंने सांसद की इस जनसेवी पहल की सराहना की। बजबज विधानसभा के पर्यवेक्षक जहांगीर खान एवं स्थानीय विधायक अशोक देव ने बजबज के बीबीआईटी के पास आयोजित मेगा कैंप का उद्घाटन किया। इसके साथ ही बजबज पालिका के वार्ड नंबर 5 और 6 को मिलाकर कालीपुर फुटबॉल मैदान में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। शिविर में बजबज पालिका के पार्षद मो. मंसूर उर्फ मगरू स्वयं मौजूद रहकर मरीजों को कैंप तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाते हुए दिखे। इस अवसर पर बजबज पालिका के वाइस चेयरमैन मो. मंसूर ने बताया कि कैंप में चार डॉक्टर लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिससे मरीजों को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस सेवाश्रय कैंप में पूर्व चेयरमैन फुलू दे की भी अहम भागीदारी है। यह स्वास्थ्य सेवा लगातार सात दिनों तक चलेगी। कैंप में जनरल फिजिशियन डॉक्टर श्रेया मरीजों का इलाज करती हुई दिखाई दी।
मरीजों ने यह कहा
अर्चना देवी ने कहा कि कैंप में जांच के बाद पता चला कि वह शुगर और थायरॉयड नामक बीमारी से पीड़ित है जिसके बाद उन्हें समुचित उपचार मिला। पुतुल पाल ने कहा कि वह कान के दर्द की शिकायत लेकर आई थीं और इलाज से राहत मिली। वहीं शकुंतला मंडल ने पैर की समस्या के लिए दवा लेने के बाद बेहतर महसूस करने की बात कही। इसके अलावा दर्जनों मरीजों ने कहा कि इस तरह के कैंप गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए बेहद लाभकारी हैं और सांसद की इस पहल की उन्होंने खुले दिल से प्रशंसा की।