नाका चेकिंग के दौरान बाइक की टक्कर से सार्जेंट का पैर टूटा

गिरीश पार्क के चित्तरंजन एवेन्यू की घटना
नाका चेकिंग के दौरान  बाइक की टक्कर से सार्जेंट का पैर टूटा
Published on

कोलकाता : गिरीश पार्क थानांतर्गत चित्तरंजन एवेन्यू पर लिबर्टी सिनेमा हॉल केे निकट बाइक की टक्कर से एक ट्रैफिक सार्जेंट का पैर टूट गया। घायल सार्जेंट का नाम दीपक बैरागी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में घातक बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले में फरार बाइक सवार की तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात 3 बजे जोड़ाबागान ट्रैफिक गार्ड के सार्जेंट दीपक बैरागी लिबर्टी सिनेमा हॉल के निकट नाका चेकिंग कर रहे थे। आरोप है कि नाका चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को तेज रफ्तार से गिरीश पार्क से शोभाबाजार की तरफ जाते देख ट्रैफिक सार्जेंट ने उसे रोकने की कोशिश की। आरोप है कि बाइक सवार ने भागने के चक्कर में पहले सड़क पर लगे बैरिकेड को टक्कर मारी। टक्कर के कारण बैरिकेड ट्रैफिक सार्जेंट के पैर के ऊपर गिर गया और वह घायल हो गया। इस बीच अभियुक्त बाइक सवार घटनास्थल पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। हादसे में घायल सार्जेंट को अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उसका पैर टूट गया है। बाद में ट्रैफिक सार्जेंट की शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्त बाइक सवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। घटना के बाद पुलिस ने बाइक जब्त कर ली। पुलिस ने जांच में पाया कि अभियुक्त का मोबाइल बंद आ रहा है। अभियुक्त बेलगछिया का रहनेवाला है। अभियुक्त को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर छापामारी की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in