जयपुर मेट्रो में धमकी भरा ईमेल आने के बाद कोलकाता मेट्रो हुआ अलर्ट

लालबाजार ने मेट्रो स्टेशन के आसपास से पुलिस स्टेशन को सतर्क रहने का दिया निर्देश

जयपुर मेट्रो में धमकी भरा ईमेल आने के बाद कोलकाता मेट्रो हुआ अलर्ट
Published on

कोलकाता : जयपुर मेट्रो स्टेशन पर धमकी भरा मेल आने के बाद कोलकाता मेट्रो रेलवे अलर्ट पर है। लालबाजार ने कोलकाता मेट्रो स्टेशन के पास के पुलिस स्टेशनों को भी अलर्ट रहने को कहा है।

भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पिछले बुधवार रात ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। देश की सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के दो दिन बाद जयपुर मेट्रो रेलवे को एक धमकी भरा ईमेल मिला। यह धमकी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नाम से एक ईमेल आईडी के जरिए भेजी गई थी। धमकी भरे ईमेल में कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने पर भारत की मेट्रो रेल को बम से उड़ा दिया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि आप अपनी सरकार से कहें कि वह पाकिस्तान को परेशान न करे। हम पाकिस्तान के विश्वसनीय स्लीपर सेल्स हैं। इस धमकी भरे ईमेल के मिलने के बाद भारतीय मेट्रो रेलवे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी शहरों के मेट्रो अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोलकाता मेट्रो रेलवे ने लालबाजार को एक पत्र भेजा है, जिसमें जयपुर से आए धमकी भरे मेल का जिक्र है। इसमें कहा गया है कि यदि मेट्रो रेलवे सुरक्षा से संबंधित कोई भी सूचना लालाबाजार पुलिस के पास आती है तो इसकी सूचना मेट्रो अधिकारियों को दी जाए। आरपीएफ को भी सतर्क कर दिया गया है। इस बीच, मेट्रो से पत्र मिलने के बाद लालबाजार अधिकारियों ने पुलिस थानों को सतर्क कर दिया है। लालबाजार सूत्रों के अनुसार सभी मेट्रो पुलिस स्टेशनों को सतर्क रहने को कहा गया है। पुलिस ने रविवार को मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण किया। वहां सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेट्रो की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यात्रियों को उनके बैग स्कैन किए बिना नहीं छोड़ा जा रहा है। यात्रियों की मेटल डिटेक्टर से भी जांच की जा रही है। लालबाजार ने मेट्रो अधिकारियों से कहा है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध नजर आए तो वे पुलिस को सूचित करें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in