रामनवमी को लेकर कोलकाता पुलिस है तैयार-सीपी

पुलिस कमिश्नर ने बड़ाबाजार सहित विभिन्न इलाकों का किया दौरा
रामनवमी को लेकर कोलकाता पुलिस है तैयार-सीपी
Published on

कोलकाता : रामनवमी के मद्देनजर कोलकाता पुलिस की ओर से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैँ। पुलिस पूरी तरह से तैयार और सतर्क है। यह कहना है कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा का। शनिवार को पुलिस कमिश्नर ने मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार, कैनिंग स्ट्रीट सहित विभिन्न इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ कोलकाता पुलिस के एडिशनल सीपी 1 देवेन्द्र प्रकाश सिंह, ज्वाइंट सीपी क्राइम रूपेश कुमार, डीसी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि रामनवमी का त्योहार सभी लोग मिल जुलकर मनायें। पुलिस सुबह से ही सड़कों पर रहेगी। कोलकाता पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी सडकों पर रहेंगे। रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने के लिए शनिवार की दोपहर तक कोलकाता पुलिस के पास 80 आवेदन आये थे। पुलिस की ओर से आयोजकों को साफ तौर पर कलकत्ता हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा उन्हें निर्धारित रूट से ही शोभायात्रा निकालने के लिए कहा गया है। उन्होंने लोगों से त्योहार खुशी से मनाने की अपील की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in