सालभर से तारीख का इंतजार कर रहा है सियालदह फ्लाईओवर

छठ पूजा के बाद निचले हिस्से में मरम्मत कार्य, सियालदह फ्लाईओवर के 77 पिलर की होगी मरम्मत, दुकानदारों को नुकसान ना पहुंचे, रखा जायेगा ख्याल
सालभर से तारीख का इंतजार कर रहा है सियालदह फ्लाईओवर
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : केएमडीए द्वारा सियालदह फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य की योजना लंबे समय से चल रही है मगर तारीख तय नहीं हो पायी है। केएमडीए प्रशासनिक स्तर पर चर्चा तेज है कि अब उत्सव मौसम के बाद सियालदह फ्लाईओवर के निचले हिस्से में काम शुरू होने की संभावना है। उपरी हिस्से में काम हुआ भी है मगर निचले हिस्से में काम करना चुनौती से कम नही है क्याेंकि फ्लाईोवर नीचे मार्केट है। यहां करीब 980 दुकानें हैं। चरणबद्ध तरीके से केएमडीए काम करना चाहता है ताकि दुकानादारों को भी क्षति ना हो।

क्या होगा काम

सियालदह फ्लाईओवर के 77 पिलर की होगी मरम्मत, रेट्रो फिटिंग, खंभों को स्टील से जैकेट की तरह प्रदान करना और डेक स्लैब की मरम्मत कार्य शामिल हैं। बजट 10 करोड़ रु. की है।

किसने क्या कहा :

सियालदह फ्लाईओवर के उपरी हिस्से में खासकर सड़क मरम्मत की गयी है। पूजा के बाद स्थायी रूप से काम होगा। उसके बाद सियालदह फ्लाईओवर के निचले हिस्से में काम किया जायेगा। उससे पहले वहां के दुकानदारों को शिफ्ट करना होगा जो केएमसी के तहत आते हैं। केएमसी से इस संबंध में ग्रीन सिग्नल मिलते ही काम शुरू होगा : केएमडीए के वरिष्ठ अधिकारी

कोलकाता नगर निगम हर तरह से मदद करने के लिए तैयार है। केएमडीए जब काम शुरू करने से पहले अपने प्रस्तावों को केएमसी को भेजेगा तो हमलोग मदद करेंगे। सियालदह के आसपास ही दुकानदारों को शिफ्ट करने की योजना है ताकि उनका भी रोजगार प्रभावित ना हो : केएमसी के वरिष्ठ अधिकारी

हमलोग प्रशासन को पूरी तरह मदद करेंगे। हमलोग भी चाहते हैं कि मरम्मत कार्य हो। हम दुकानदारों की कुछ मांगे हैं। मांगों में अहम है कि एक बार में मरम्मत कार्य पूरा करना होगा, आसपास ही अस्थायी पुर्नवासन हो, क्षतिपूरण मिले तथा छठ पूजा के बाद काम शुरू हो : सियालदह फ्लाईओवर मर्चेंट्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी नकुल कुंडू

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in