जब सेंटा ने पहनाया हेलमेट और सिखाया साइबर सेफ्टी का सबक

क्रिसमस पर कोलकाता व बंगाल पुलिस की अनोखी पहल
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : इस क्रिसमस पर कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस ने त्योहार की खुशियों को सुरक्षा के मजबूत संदेश के साथ जोड़ते हुए एक रचनात्मक अभियान चलाया। भीड़भाड़ और उत्साह के बीच लोगों को ट्रैफिक नियमों और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस ने सांता क्लॉज को अपना दूत बनाया। सोशल मीडिया पर साझा की गई मजेदार और असरदार पोस्ट्स में कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने सांता क्लॉज के जरिए हेलमेट पहनने और जिम्मेदार ड्राइविंग का संदेश दिया। त्योहारी उत्साह को सार्वजनिक सुरक्षा के साथ जोड़ते हुए कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस क्रिसमस पर सांता क्लॉज का सहारा लिया है। इसका उद्देश्य छुट्टियों की भीड़भाड़ के बीच नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने और बढ़ते ऑनलाइन ठगी के मामलों से सतर्क रहने की चेतावनी देना है। सोशल मीडिया पर चलाई गई पोस्ट की श्रृंखला में कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने सांता क्लॉज वाले मजेदार विजुअल्स का उपयोग कर हेलमेट पहनने और जिम्मेदार ड्राइविंग को प्रोत्साहित किया है। एक लोकप्रिय मीम में सांता क्लॉज बिना हेलमेट वाले बाइक सवार को हेलमेट उपहार में देते दिखाए गए हैं। कैप्शन है, ‘सांता या ट्रैफिक पुलिस आपको याद दिलाए, उससे पहले हेलमेट पहनें।’ संदेश में सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है, ‘शरारती सवारों को जुर्माना भरना पड़ता है। सांता एक बार मदद करते हैं, हम रोज चेक करते हैं।’

एक अन्य पोस्ट में पुलिस अधिकारी चालान रजिस्टर थामे नजर आ रहे हैं, जो वाहन चालकों से त्योहारों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करने की अपील कर रहे हैं। कैप्शन में लिखा है, ‘क्रिसमस ट्री सजाएं, पुलिस रजिस्टर नहीं।’ इसमें शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग और सिग्नल तोड़ने के खिलाफ चेतावनी दी गई है। संदेश है, ‘इस क्रिसमस, अपना नाम लिस्ट से बाहर रखें।’

पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने सांता की एआई-जनरेटेड तस्वीर साझा की, जिसमें सांता अपनी पारंपरिक लाल टोपी की जगह हेलमेट पहने लाल मोटरसाइकिल चला रहे हैं। संदेश संक्षिप्त और स्पष्ट था, ‘सुरक्षित सवारी, खुशहाल सवारी।’ सड़क सुरक्षा के अलावा कोलकाता पुलिस ने त्योहारी मौसम में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर भी ध्यान केंद्रित किया है। उसके फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर साझा 33 सेकंड के वीडियो में संदिग्ध वेबसाइटों पर चल रहे फर्जी क्रिसमस सेल और झूठे डिस्काउंट ऑफर दिखाए गए हैं। वीडियो में लोगों को बिना मांगे आए लिंक पर क्लिक करने या जल्दबाजी में ऑनलाइन पेमेंट करने से बचने की सलाह दी गई है।

सलाह में कहा गया, “ठगों को त्योहारी भीड़ पसंद है। पेमेंट से पहले सत्यापन करें। कोई लिंक अर्जेंट नहीं होता और कोई ऑफर मुफ्त नहीं होता।” अंत में साइबर अपराध रिपोर्ट करने के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी प्रदर्शित किए गए हैं।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in