कोलकाता का सबसे बड़ा कार और बाइक एक्सपो सन्मार्ग ऑटो++ ​

कोलकाता का सबसे बड़ा कार और बाइक एक्सपो सन्मार्ग ऑटो++ ​

Published on

कोलकाता का सबसे बड़ा कार और बाइक एक्सपो सन्मार्ग ऑटो++ ​इन एसोसिएशन विथ फाडा का जोरदार आगाज। इस मौके पर उपस्थित रहीं सन्मार्ग ग्रुप की प्रेसिडेंट रुचिका गुप्त, जीतो नेशनल की प्रेसिडेंट शीतल दुगड़, बंगाल एनर्जी से सुमन, ओम व हिमांशु जालान, फाडा से अ​भिषेक अग्रवाल व कीया मोटर्स से निकुंज सांवरिया एवं अन्य। शनिवार को इसका उद्घाटन बेलून उड़ाकर किया गया जहां नारी के बढ़ते कदमों को ऊंचाइयों के समान माना गया। आज भी 22 कैमक स्ट्रीट, कोलकाता में सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक एक्सपो ​जारी रहेगा ।

सुमन व ओम जालान सखा कंसल्टिंग विंग्स की प्रतिनिधि को सम्मानित करते हुए
सुमन व ओम जालान सखा कंसल्टिंग विंग्स की प्रतिनिधि को सम्मानित करते हुए
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in