

कोलकाता : ऋतुराज होटल में लगी आग की घटना के बाद कोलकाता नगर निगम ने महानगर के सभी रूफटॉप रेस्तरां को बंद करने का निर्देश दिया है। इस कड़ी में निगम की तरफ से महानगर के 80 से अधिक रूफटॉप रेस्तरां को अवैध निर्माणा की नोटिस थमायी गयी थी और उन्हें बंद करने को कहा गया था। हालांकि सूत्रों की मानें तो केएमसी के निर्देश के बावजूद कई रूफटॉप रेस्तरां के मालिक चोरी-छिपे अपना रेस्तरां चला रहे थे। इसके बारे में निगम के पास शिकायत आयी थी। ऐसे में शुक्रवार को कोलकाता नगर निगम के कमिश्नर की तरफ से दोबारा कोलकाता पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर महानगर में चल रहे सभी रूटटॉप रेस्तरां को प्रभावी ढंग से बंद कराने की अपील की गयी। सूत्रों के अनुसार निगम कमिश्नर ने अपने पत्र में लिखा है कि 2 मई को कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी हेडक्वार्टर से मिले पत्र के आधार पर निगम ने केएमसी की धारा 401 के तहत रूफटॉप रेस्तरां के मालिक को नोटिस थमायी थी। यह नोटिस रूफटॉप रेस्तरां में आग लगने या फिर अन्य घटना होने पर बिल्डिंग और आम नागकिों की सुरक्षा के लिए दी गयी थी। हालांकि देखा जा रहा है कि नोटिस दी जाने के बावजूद कुछ रूफटॉप रेस्तरां अब भी चल रहे हैं। ऐसे में आपसे अपील है कि इन रूफ टॉप रेस्तरां को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नगर निगम का पत्र मिलने के बाद ही शुक्रवार की शाम कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने महानगर के सभी डिविजनल डीसी और थाना प्रभारियों को उनके इलाके के रूफटॉप रेस्तरां को तुरंत बंद कराने का आदेश दिया। सूत्रों के अनुसार लालबाजार का आदेश मिलने के बाद ही सभी थाना प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्र में चलने वाले रूफटॉप रेस्तरां पर नजरदारी बढ़ा दी है। अगर कोई चोरी-छिपे रेस्तरां चलाने की कोशिश करता है उसे बंद कराया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने रेस्तरां मालिकों को उनके रूफटॉप रेस्तरां बंद रखने को कहा है। अगर इसके बावजूद कई ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।