इंटाली में दिनदहाड़े टैक्सी से 2.66 करोड़ रुपये की लूट

फॉरेक्स कंपनी के कर्मचारी टैक्सी में लेकर जा रहे थे रुपये
इंटाली में दिनदहाड़े टैक्सी से 2.66 करोड़ रुपये की लूट
Published on

कोलकाता : महानगर में दिनदहाड़े फॉरेक्स कंपनी के कर्मचारियों को टैक्सी में बंधक बनाकर 2.66 करोड़ रुपये लूट लिये गये। घटना इंटाली थानांतर्गत फिलिप्स मोड़ के निकट की है। घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता पुलिस की एंटी डकैती, एआरएस और स्थानीय थाने के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। इलाके के सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 11.45 बजे मध्य कोलकाता के एस.एन. बनर्जी रोड स्थित एक फॉरेक्स कंपनी के दो कर्मचारी 2.66 करोड़ रुपये से भरा बैग लेकर टैक्सी में सवार हुए। वे उक्त रुपये लेकर उसे एसबीआई के पार्क सर्कस ब्रांच में जमा देने जा रहे थे। आरोप है कि जैसे ही उनकी टैक्सी इंटाली के फिलिप्स मोड़ पर पहुंची, दो अज्ञात लोगों ने उनकी टैक्सी को रोक लिया और उसमें जबरन सवार हो गये। आरोप है कि अभियुक्तों ने कथित तौर पर टैक्सी सवार दोनों लोगों को बंधक बना लिया। आरोप है कि कमारडांगा इलाके के सुनसान गली के पास अभियुक्त रुपये से भरा बैग लेकर उतर गये। घटना के बाद पीड़ित लोगों ने इंटाली थाने में लूट की शिकायत दर्ज करायी। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाना और कोलकाता पुलिस के डीडी के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस की ओर से पीड़ित लोगों के बयान के आधार पर उनकी टैक्सी के रूट के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को संग्रह कर खंगाला जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पहले से मिली जानकारी के आधार पर लूट को अंजाम दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in