कोलकाता : महानगर कोलकाता में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या लगातार कम हो रही है। वर्ष 2025 में कोलकाता में सड़क हादसों में 154 लोगों की जानें गईं, जबकि इसके पिछले वर्ष 2024 में यह आंकड़ा 191 था। यह जानकारी सोमवार को लालबाजार में पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने दी। लालबाजार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेता एवं सांसद देव ने कहा , ‘जिस तरह ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान के जरिए लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा रही है, उसी का परिणाम है कि सड़क दुर्घटनाएं और उनमें होने वाली मौतें कम हो रही हैं। पुलिस ने लोगों को जागरूक कर कई जिंदगियां बचाई हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले कुछ वर्षों में यह संख्या शून्य के करीब पहुंच जाएगी। कोलकाता पुलिस पर पूरा भरोसा है।’
पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वर्ष 2007 और 2008 में, जब वे डीसी (ट्रैफिक) के पद पर थे, उस समय सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की संख्या करीब 400 थी। बाद में कोलकाता शहर के दायरे में बेहला, जादवपुर और क्रमशः भांगड़ क्षेत्र जुड़े। इसके बावजूद, हालिया आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष सड़क हादसों में मौतों की संख्या घटकर 154 रह गई है, जो अब तक का सबसे कम आंकड़ा है।
उन्होंने कहा, ‘नए साल में सड़क दुर्घटनाओं को और कम करने के लिए नए लक्ष्य तय किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस पहले से अधिक सक्रिय होकर काम कर रही है, ताकि दुर्घटनाओं की संख्या और घटाई जा सके।’ इसी क्रम में कोलकाता पुलिस की ओर से 18 जनवरी की सुबह एक मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ के संदेश को और मजबूत करना तथा शहरवासियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। लालबाजार सूत्रों के अनुसार, यह कोलकाता पुलिस की छठी मैराथन होगी, जिसे इस बार अत्यंत पेशेवर तरीके से आयोजित किया जा रहा है। मैराथन 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की दूरी में आयोजित होगी। पुलिस ने यह भी बताया है कि विजेताओं को सियोल (दक्षिण कोरिया) भेजने की व्यवस्था की जाएगी।