

कोलकाता : ऋुतराज होटल अग्निकांड में गिरफ्तार होटल मालिक आकाश चावला, मैनेजर गौरव कपूर और सागीर अली को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने तीनों को 14 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। सरकारी वकील ने अदालत में बताया कि उस आग की घटना में 14 लोगों की मौत हुई थी। होटल से एलपीजी सिलिंडर सहित कुछ केमिकल भी मिले थे। फॉरेंसिक रिपोर्ट आयी है और आगे की जांच के लिए पुलिस हिरासत की मांग की गयी है। अभियुक्तों को अदालत ने 14 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।