

सतीश, सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : सांसद कल्याण बनर्जी ने फीता काटकर, गुब्बारे उड़ाकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर रिसड़ा के मैत्री पथ में आयोजित 34 वें रिसड़ा मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि मेले का मतलब सभी को एक सूत्र में बांधना है। रिसड़ा शहर की पहचान मिनी इंडिया है। मेले से रोजगार का अर्जन होता है। इस मेले के जरिए ही भारत की विविधता में एकता देखने को मिलती है। मेला रेहड़ी पटरी वालों से लेकर निम्न और मध्यमवर्गीय लोगों के रोजगार का साधन है। उद्घाटन समारोह में चंदननगर पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी ने कहा कि मेला का उद्देश्य लोगों को मनोरंजन प्रदान करना है। इसलिए मेले में आइए और आनंदित रहिए। पुलिस की ओर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। मेले के आयोजक रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने लोगों से सहयोग करने का आह्वान किया और कहा, ममता बनर्जी की प्रेरणा से एवं अभिषेक बनर्जी और कल्याण बनर्जी के सहयोग से शहर का विकास जारी है। मेला 3 जनवरी से शुरू हुआ और 16 जनवरी तक चलेगा। मेले में 300 स्टाल लगाये गये हैं। इस मौके पर डीएसपी अर्णव विश्वास, एसीपी 2 शुभंकर विश्वास, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, सीआई प्रबीर दत्ता, रिसड़ा थाना प्रभारी संजय सरकार, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरधारी साहा, पार्षद सुखसागर मिश्रा ,मनोज साव, शाकिर अली सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। लोगों के मनोरंजन के लिए रोजाना साहित्य, संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।