सिद्धि चेरिटेबल ट्रस्ट का कॉमिक ट्वीट्स एंड फोक बीट्स आयोजित

सिद्धि चेरिटेबल ट्रस्ट का कॉमिक ट्वीट्स एंड फोक बीट्स आयोजित
Published on

कोलकाता : सिद्धि ट्रस्ट द्वारा लगातार तीसरे वर्ष हास्य-व्यंग्य”कॉमिक ट्रीट्स एंड फोक बीट्स” का का सफल आयोजन किया गया। इसमें कवि अमित टंडन और सूफी म्युजिक में हयात ख़ान थे। तीसरे वर्ष भी दर्शकों ने 3 घंटे खूब ठहाके लगवाए। संस्कार, परिवार, राजनीति, रिश्तों पर खूब हास्य और व्यंग बरसा और सूफ़ी म्यूज़िक पर सबने ख़ूब नृत्य किया। कवि और सूफ़ी सिंगर बहु चर्चित चेहरे हैं। उन्होंने अपने विशेष अंदाज और विशेष शैली द्वारा सैकड़ों दर्शकों को बांधे रखा। “कॉमिक ट्वीट्स एंड फोक बीट्स “आयोजन का मीडिया पार्टनर 'सन्मार्ग' था।


वहीं टाइटल स्पॉन्सर हिमाद्रि , सह-प्रायोजक राली वॉल्फ, पावर्ड बाय ऊपर स्मेल्टर एंड स्पोरटो एसोसिएट स्पॉन्सर , राशिका फाउण्डेशन रहें। आयोजन को सफल बनाने में प्रीति अग्रवाल, रिंकू चौधरी ,सरोज अग्रवाल, लतिका पोद्दार, सविता कोठारी, कादंबरी शर्मा, संध्या खेतान, रश्मि जैन, शालिनी सेकसरिया, सुमन अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, विनीता अग्रवाल बिंदा, स्वीटी तोदी, विनीता अग्रवाल,कनिका बंसल, , अनिता अग्रवाल, सुजाता कोटरीवाला , पूजा अग्रवाल और नेहा केजरीवाल का सहयोग सराहनीय रहा। हास्य का गुड हार्मोन बढ़ाने हेतु सिद्धि ट्रस्ट के इस वर्ष “कॉमिक ट्ीट्स एंड फोक बीट्स “लोगों को याद रहेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in