कोलकाता : आरजी कर मामले में वायरल तस्वीर का रहस्य अभी भी बरकरार है। पुलिस द्वारा दिखाई गई तस्वीर में लाल शर्ट पहने शख्स की पहचान को लेकर अभी कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। आईएमए की राज्य शाखा ने पुलिस के दावे को खारिज कर दिया है। उन्होंने प्रतिवाद करते हुए कहा कि वह व्यक्ति एसएसकेएम का डॉक्टर है। लालबाजार का दावा है कि लाल शर्ट वाला शख्स फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट है। इस घटना में तरह-तरह के सवालों के बीच रहस्य का माहौल बढ़ता जा रहा है। सेमिनार रूम में मौजूद कई लोगों की पहचान को लेकर विवाद छिड़ गया है। इस पर कोलकाता पुलिस और आईएमए की राज्य शाखा की दो राय है। जहां डॉक्टर का शव मिला था, उसके पास ही लाल शर्ट पहने एक व्यक्ति था। जिसे लेकर तमाम बहसें छिड़ी हुई हैं। आईएमए द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर पुलिस के दावों पर अंगूली उठाती है। पुलिस का दावा है कि लाल शर्ट वाला शख्स फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट था। ऐसे में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट होने के नाते वह उस सीमा के भीतर रह सकते हैं, इसमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन, आईएमए द्वारा शनिवार को पोस्ट की गई तस्वीर के अनुसार, वह व्यक्ति फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ होने की बजाय एक डॉक्टर है। अधिक सटीक रूप से, वह एक मेडिकल छात्र है। अभिक दे उसका नाम है। वह एसएसकेएम अस्पताल में सर्जरी विभाग में पीजीटी के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वह बर्दवान मेडिकल कॉलेज में आरएमओ के पद पर था। उसकी विस्तृत पहचान आईएमए द्वारा जारी की गई है। अब देखना यह है कि पुलिस इसपर क्या पक्ष रखती है। क्या पुलिस आईएमए के दावे को स्वीकार करती है, या उनके द्वारा दिए गए किसी अन्य बयान को। क्योंकि, यदि लाल शर्ट वाला यह व्यक्ति पुलिस या जांच का हिस्सा नहीं है, तो जिस स्थान या सेमिनार कक्ष में उसने प्रवेश किया वह अवैध हो जाएगा।
आरजी कर कांड : लाल शर्ट वाले शख्स की पहचान पर विवाद
Visited 116 times, 1 visit(s) today