

कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला पीजीटी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच में सीबीआई ने बुधवार को चौथी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। यह रिपोर्ट सियालदह कोर्ट के एसीजेएम अरिजीत मंडल की अदालत में पेश की गई। सीबीआई के अधिवक्ता पार्थ सारथी दत्त ने अदालत को बताया कि हाल ही में सात और लोगों से पूछताछ की गई है और उनके बयान दर्ज किए गए हैं। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी इकट्ठा कर उसकी जांच की गई है। सीबीआई ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है। पीड़िता के माता-पिता से पूछताछ कर कुछ नये नाम दर्ज किये गये हैं। अगली स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने की तारीख 12 सितंबर तय की गयी है। इस दौरान पीड़िता के माता-पिता भी अदालत में मौजूद थे। परिवार की ओर से अधिवक्ता फिरोज एडुलजी, अमर्त्य दे और राजदीप हाल्दार ने अदालत में कहा कि आरजी कर अस्पताल की सातवीं मंजिल का एक कमरा अब भी बंद है और जो चार डॉक्टर पीड़िता के साथ थे, उनसे अब तक पूछताछ क्यों नहीं की गयी।