

कोलकाता . आरजी सेलुलर्स नेटवर्क के चौथे सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर विद सर्विस सेंटर का उद्घाटन सोमवार को डलहौजी में किया गया। लालबाजार के निकट खोले गए इस स्टोर का उद्घाटन करते हुए आरजी सेलुलर्स के प्रबंध निदेशक रवि गुप्ता ने बताया कि यह उनका चौथा सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर है। इससे पहले साउथ सिटी मॉल, एक्रोपोलिस मॉल और मनी स्क्वायर में सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर खोला गया था।
लालबाजार के निकट खोला गया स्टोर सबसे बड़ा और सबसे बेहतरीन फ्लैगशिप स्टोर है। यहां सैमसंग ब्रांड के हर मॉडल के फोन्स, एक्सेसरीज, लैपटॉप सब कुछ उपलब्ध है। सबसे बड़ी बात है कि यहां सर्विस सेंटर भी है। ग्राहकों को सर्विस के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में उनकी कंपनी की 30 मोबाइल दुकानें हैं। डलहौजी के स्टोर में हर रेंज के फोन उपलब्ध है। यहां 10,000 से लेकर 1.5 लाख रुपए तक के स्मार्टफोन मिलेंगे।