

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सुंदरवन विषयक विभाग की पहल पर रायदीघी विधानसभा क्षेत्र में किसानों के सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। मथुरापुर-2 प्रखंड के अंतर्गत आने वाले 11 क्षेत्रों के किसानों को कृषि कार्य को अधिक सुगम, किफायती और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कृषि उपकरणों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम से सैकड़ों किसान प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हुए। इस अवसर पर किसानों के बीच कुल लगभग 803 स्प्रे मशीनें, 308 धान झाड़ने की मशीनें, अरबी (ओल) की खेती के लिए 18 बोरे पौधारोपण सामग्री, 1970 बोरे उन्नत गुणवत्ता वाले खाद तथा 100 सेट जाल (नेट) वितरित किए गए। इन संसाधनों से किसानों को कीट नियंत्रण, फसल कटाई, रोपण और उत्पादन बढ़ाने में काफी सहायता मिलेगी। साथ ही खेती की लागत में कमी आएगी और उत्पादन की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। कृषि उपकरणों का यह वितरण कार्यक्रम रायदीघी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. आलोक जलदाता के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार सुंदरवन क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को भली-भांति समझती है और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए लगातार योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से बार-बार प्रभावित होने वाले इस क्षेत्र में आधुनिक कृषि संसाधनों की उपलब्धता किसानों के लिए अत्यंत आवश्यक है। डॉ. जलदाता ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में किसानों को और अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और कृषि को लाभकारी व्यवसाय के रूप में विकसित कर सकें। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। किसानों ने इस पहल का खुले दिल से स्वागत किया और राज्य सरकार तथा विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह की योजनाएं आगे भी जारी रहेंगी, जिससे सुंदरवन क्षेत्र के किसानों को स्थायी लाभ मिल सकेगा।