

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
महेशतल्ला : दक्षिण 24 परगना के महेशतल्ला में छठ पूजा के अवसर पर तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ और वार्ड नंबर एक के पार्षद द्वारा छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित की गई। सूप, साड़ी, नारियल, अगरबत्ती सहित अन्य सामग्री बांटी गई। इस आयोजन में लगभग 200 व्रतियों ने भाग लिया, जिससे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल बना। तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के नेता सत्येंद्र सिंह ने कहा, "ऐसे आयोजन मन को सुकून देते हैं। छठ पूजा धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य है कि हर व्रती को पूजा सामग्री मिले और वे उत्साहपूर्वक पर्व मना सकें।" उन्होंने सभी सहयोगियों का आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने का वादा किया। आगे उन्होंने बंगाल की सीएम ने हिंदीभाषियों की भावनाओं को समझतें हुए दो दिन छठ पूजा में छूट्टी दी है। इससे पता चलता है सीएम हिंदी भाषियों को सम्मान करती है। कार्यक्रम में मटियाब्रुज के विधायक अब्दुल खालेक मोल्ला, संजय कुमार सिन्हा, राकेश जैसवारा, केएमसी वार्ड 138 की पार्षद फरीदा परवीन, पार्षद रौशन अली मंडल और इतु चक्रवर्ती मौजूद थे। विधायक मोल्ला ने कहा, "छठ पूजा बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण पर्व है, जो अब पश्चिम बंगाल में भी जोश के साथ मनाया जाता है। हम सभी समुदायों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं।" स्थानीय निवासी रीता देवी ने बताया, "मुफ्त पूजा सामग्री से हमारी पूजा आसान हुई। आयोजकों का यह कदम सराहनीय है।" अन्य व्रतियों ने भी आयोजन की गुणवत्ता की प्रशंसा की। यह आयोजन सामुदायिक एकता का प्रतीक बना। तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ ने बताया कि हर साल ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। स्वच्छता और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हुआ। स्थानीय प्रशासन ने भी सहयोग दिया। यह पहल धार्मिक महत्व के साथ-साथ सामाजिक एकता को बढ़ावा देने वाली साबित हुई। क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना रहा।