अवैध पार्किंग के कारण कोलकाता में बढ़ रही है समस्या

अवैध पार्किंग के कारण कोलकाता में बढ़ रही है समस्या
Published on

काेलकाता : राज्य सरकार द्वारा कई जगहों पर अवैध पार्किंग सहित कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाता रहता है। वहीं राजपुर-सोनारपुर पालिका के पास अभियान की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। सड़क पर अवैध पार्किंग और फुटपाथों पर अवैध दुकानदारों द्वारा कब्जा कर लेने से दैनिक यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर हम जिक्र कर रहे हैं राजपुर-सोनारपुर पालिका की अति व्यस्ततम सड़क गरिया मेन रोड की। यह सड़क कोलकाता महानगर और दक्षिण 24 परगना जिले को जोड़ती है। इस रोड के दक्षिण दिशा में कोलकाता महानगर का पाटुली थाना और उत्तर में नरेंद्रपुर थाना आता है। यदि आप मेट्रो से कवि नजरुल मेट्रो स्टेशन पर उतरकर नरेंद्रपुर की तरफ जाएं तो दाहिनी तरफ अवैध पार्किंग और सड़क के दोनों किनारों अवैध दुकानों की भरमार देखने को मिलेगी। वहीं सड़क पर काफी मात्रा में ऑटो को जाते हुए देखा जा सकता है। इस वजह से ऑफिस जाने के समय और लौटते समय यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं बीच में अवैध रूप से कब्जा कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों और यात्रियों के बीच हाथापाई की स्थिति अक्सर होती रहती है।

क्या कहना है स्थानीय यात्रियों का : आवाजाही करने वाले रमेश कुमार ने कहा कि अवैध रूप से सड़क पर पार्किंग की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। कुछ लोग सामान खरीदने के नाम पर सड़क पर 2-4 घंटे बाइक व चार पहिया वाहन खड़ा कर देते है जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है।

क्या कहना है जनप्रतिनिधियों का : वार्ड नंबर 29 की पार्षद पापिया मुखर्जी ने एक बैठक में होने का हवाला देते हुए कुछ भी कहने ले इनकार कर दिया। वहीं राजपुर-सोनारपुर पालिका के चेयरमैन डॉ. पल्लव दास ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा आने वाले दिनों में तेज कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in