

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
काकद्वीप : आगामी गंगासागर मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सुंदरवन विकास मामलों के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने जानकारी दी कि तीर्थयात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही ड्रेजिंग (जलमार्ग की सफाई) का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, सागर तट पर हो रहे कटाव को रोकने के लिए मरम्मत का कार्य सिंचाई विभाग को सौंपा गया है। इस बार यानी 2026 में कुंभ मेला नहीं होने के कारण गंगासागर मेले में देश-विदेश से भारी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है। ऐसे में सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे समय रहते अपने-अपने कार्य पूरे करें। बैठक के दौरान तीर्थयात्रियों के सागर पहुंचने के मार्ग में आने वाले लॉट-8 और कचुबेरिया जेटी घाट, साथ ही चेमागुड़ी और बेनुबन घाट से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। सागर तट की सड़क संख्या 1 और 2 को तीर्थयात्रियों के स्नान के योग्य बनाने के लिए सिंचाई विभाग को शीघ्र मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा सड़क संख्या 2 से 5 तक सागर तट की मरम्मत की जिम्मेदारी भी सिंचाई विभाग को दी गयी है। कुछ दिनों में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सागर तट क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। यह बैठक जिला प्रशासन की ओर से आयोजित की गयी थी।
इस अवसर पर जिला परिषद की सभाधिपति नीलिमा मिस्त्री विशाल ने कहा कि गंगासागर मेला अब दुर्गा पूजा की तरह अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल कर चुका है, लेकिन केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण अभी तक इसे राष्ट्रीय मेला घोषित नहीं किया गया है। हम प्रयास कर रहे हैं कि इसे जल्द राष्ट्रीय मेला का दर्जा मिले। इस बार बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने की संभावना है।
डीएम सुमित गुप्ता ने सभी विभागों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि मेले की तारीखें नजदीक हैं, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष वेसल (नौकाएं) तैनात की जाएंगी और भीड़ नियंत्रण के लिए कई नये इंतजाम किये जाएंगे। सिंचाई विभाग को कई घाटों की मरम्मत का कार्य भी सौंपा गया है। बैठक में एडीएम सौमेन पॉल, मथुरापुर के सांसद बापी हालदार, जहांगीर खान, मंटूराम पाखिरा समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।