

कोलकाता : सर्दियों के आगमन का समय आ गया है, लेकिन सवाल यह है कि क्या ठंड वास्तव में आ रही है या फिर बंगाल में बारिश दस्तक देने वाली है? मौसम विभाग के अनुसार, इस बार सर्द हवाओं से पहले बारिश का दौर आने वाला है। विभाग का अनुमान है कि बुधवार से दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश होगी, जिसका असर खास तौर पर तटीय जिलों में अधिक दिखेगा।
अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है। गुरुवार को यह बारिश और बढ़ सकती है, जब उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्वी मेदिनीपुर में व्यापक वर्षा होगी। शुक्रवार को भी इन दोनों जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। यानी तीन दिनों तक इन तटीय इलाकों में काले बादल छाए रहेंगे। हालांकि, शनिवार से मौसम सामान्य होने लगेगा और शुष्क हवाओं के लौटने की उम्मीद है।
कोलकाता में फिलहाल भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन मौसम अपेक्षाकृत शुष्क रहेगा। वहीं, उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा देखने को मिल सकती है। सोमवार को उत्तरी पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि मंगलवार से वहां भी मौसम साफ होने लगेगा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 74 से 90 प्रतिशत के बीच बना हुआ है, जिससे उमस का एहसास जारी है।
पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और म्यांमार तट के पास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन चुका है, जो लगातार उत्तर और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इसके कारण अगले 48 घंटों में बांग्लादेश और म्यांमार के तटीय इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है, जिसका असर पश्चिम बंगाल के मौसम पर भी पड़ेगा। साथ ही, मध्य बांग्लादेश और पूर्वोत्तर असम में चक्रवातीय गतिविधि बनने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने मछुआरों को चेतावनी दी है कि समुद्र में अगले कुछ दिनों तक उथल-पुथल रहेगी, इसलिए वे फिलहाल समुद्र में न जाएं।