
कोलकाता : पोस्ता थानांतर्गत रवीन्द्र सरणी स्थित एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से 6.50 किलो सोना गबन करने के मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम सारंग चावन है। पुलिस ने उसे बेलघरिया स्थित एक गोल्ड वर्कशॉप से पकड़ा है। अभियुक्त के पास से 800 ग्राम सोना बरामद किया गया है। बरामद किये गये सोने की कीमत बाजार में 70 लाख रुपये से अधिक है। जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले एक स्वर्ण व्यवसायी ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके एक कर्मचारी ने नौकरी करने के दौरान उसकी दुकान से साढ़े 6 किलो सोने का गबन किया है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त से पूछताछ के बाद पुलिस ने बेलघरिया इलाके से एक व्यक्ति को पकड़ा। इस बीच मुख्य अभियुक्त से पूछताछ करने पर पुलिस को सारंग के बारे में पता चला। ऐसे में पुलिस ने छापामारी कर अभियुक्त को पकड़ा है।