नॉर्थ पोर्ट थाना के निकट दो पुलिस कर्मियों पर चाकू से हमला

हमले में एएसआई के चेहरे पर आयी गंभीर चोट

नॉर्थ पोर्ट थाना के निकट दो पुलिस कर्मियों पर चाकू से हमला
Published on

कोलकाता : नॉर्थ पोर्ट थाना के निकट दो पुलिस कर्मियों पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। घायल पुलिस कर्मियों के नाम एएसआई पार्थ चांद और कांस्टेबल सुखेंदु माझी है। दोनों नॉर्थ पोर्ट थाने में पोस्टेड है। हमले में एएसआई के चेहरे पर गंभीर चोट आयी है। दोनों पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस कर्मियों के सेल्फ डिफेंस में अभियुक्त सुल्तान को भीी हल्की चोट आयी है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 8.30 बजे सुल्तान नामक एक फुटपाथ वासी स्ट्रैंड बैंक रोड स्थित शराब की दुकान के बाहर लोहे की रॉड लेकर घूम रहा था। ऐसे में कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए एक पुलिस कांस्टेबल ने उसके हाथ से लोहे का रॉड चीन लिया था। आरोप है कि अभियुक्त इसके बाद पुलिस पर गुस्सा हो गया और वह चाकू लेकर थाने के बाहर पहुंच गया। आरोप है कि जैसे ही दो पुलिस कर्मी थाना के बाहर आये तभी अभियुक्त ने उनपर चाकू से हमला कर दिया। हमले में एएसआई को गंभीर चोट आयी। पुलिस कर्मियों ने खुद को बचाने की कोशिश की। इस दौरान अभियुक्त को भी चोट आयी। बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तीनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि अभियुक्त नशेड़ी है और इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in